भट्टा फेंक रहा है... कैरेबियाई खिलाड़ी के बॉलिंग एक्शन से नाराज हुए विराट; स्टंप माइक में कैद हुई आवाज
विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन विपक्षी कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के बॉलिंग एक्शन से नाराज हुए। उन्होंने इस पर सवाल भी किया।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच विंडसर पार्क डोमिनिका में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 312 रन टांग दिये हैं। इस मैच के दूसरे दिन के खेल में शुभमन गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाज़ी करने उतरे थे। कोहली ने दिन का खेल पूरा होने तक 96 गेंदों का सामना करके 36 रन बनाए।
इसी बीच विराट कोहली विपक्षी टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के बॉलिंग एक्शन के कारण गुस्से में दिखे। दरअसल, विराट का मानना था कि ब्रेथवेट का एक्शन लीगल नहीं है और वह भट्टा गेंदबाज़ी कर रहे हैं। कोहली ने ब्रेथवेट का सामना करने के लिए दौरान यह महसूस किया जिसके बाद उनकी आवाज स्टंप माइक में कैद हुई। कोहली ने कहा, 'ये भट्टा फेंक रहा है।'
Trending
Is Kraigg Brathwaite's action legal? Virat Kohli on stump mic was heard telling Jaiswal "Bhatta phenk raha hai..."
— Kushan Sarkar (@kushansarkar) July 13, 2023
बता दें कि कोहली ने ब्रेथवेट के बॉलिंग एक्शन की शिकायत अंपायर से नहीं की जिसके कारण गेंदबाज़ को बॉलिंग करने से रोका नहीं गया। दिन का खेल खत्म होने तक इस कैरेबियाई गेंदबाज़ ने 6 ओवर डिलीवर करके बिना कोई सफलता हासिल किये 12 रन खर्चे। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की टीम अब तक कुल 9 गेंदबाज़ों का इस्तेमाल कर चुकी है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें सिर्फ 2 ही सफलताएं मिली है।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
विंडसर टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उनकी पूरी टीम महज 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (103) और यशस्वी जायसवाल (143*) के शतक के दम पर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 312 रन बना लिये हैं। तीसरे दिन विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी भारतीय पारी को आगे बढ़ाएगी।