भुवी और शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया नया रिकॉर्ड
नॉटिंघम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मोहम्मद शमी और भुवी ने दसवें विकेट के लिए 111 रन की पार्टनरशिप कर इंग्लैड के खिलाफ एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
10 जुलाई (नॉटिंघम) । नॉटिंघम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मोहम्मद शमी और भुवी ने दसवें विकेट के लिए 111 रन की पार्टनरशिप कर इंग्लैड के खिलाफ एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
भुवी के 58 रनों और शमी के नाबाद 51 रनों की पारी की की बदौलत इन्होंने नया रिकॉर्ड बनाया।इससे पहले 2007 में ओवल टेस्ट में अनिल कुंबले और एस श्रीसंत की जोड़ी ने दसवें विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप की थी। इंडिया की तरफ से दसवें विकेट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर औऱ जाहिर खान के नाम हैं उन्होंने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में यह रिकॉर्ड बनाया था। मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर की पार्टनरशिप इंडिया की तरफ से 10 वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। यह इन दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर है। दोनों ने अपनी पार्टनरशिप के दौरान 38.1 ओवर खेले जो एक रिकॉर्ड है।
Trending
भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर दसवें विकेट के लिए यह पहली शतकीय साझेदारी है। इससे पहले सुनील गावसकर और शिवलाल यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 94 रनों की पार्टनरशिप करी थी।