Advertisement

क्या भुवनेश्वर ने हराया टीम इंडिया को मैच? 19वें ओवर में दूसरी बार डूबोई लुटिया

श्रीलंका ने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत को हराकर उनकी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को अधऱ में लटका दिया है। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए।

Advertisement
Cricket Image for क्या भुवनेश्वर ने हराया टीम इंडिया को मैच? 19वें ओवर में दूसरी बार डूबोई लुटिया
Cricket Image for क्या भुवनेश्वर ने हराया टीम इंडिया को मैच? 19वें ओवर में दूसरी बार डूबोई लुटिया (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 06, 2022 • 11:38 PM

एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराकर भारतीय फैंस के दिल तोड़ दिए। इस मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे दसून शनाका की टीम ने 1 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और भारत को सुपर-4 में लगातार उनकी दूसरी हार थमा दी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 06, 2022 • 11:38 PM

इस मैच में एक बार फिर आखिरी दो ओवरों में मैच फंस गया था और सारा दारोमदार अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और युवा अर्शदीप सिंह पर था लेकिन भुवी ने एक बार फिर टीम इंडिया की लूटिया डूबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी और वही गलती की जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में की थी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी भुवी ने 19वां ओवर किया था जिसमें उन्होंने 19 रन लुटवाकर मैच खत्म कर दिया था।

Trending

इसके बाद आखिरी ओवर में पाकिस्तान को रोकने के लिए अर्शदीप के पास सिर्फ 7 रन थे और उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए मैच को लगभग आखिरी गेंद तक पहुंचा दिया था लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ भी कुछ वैसी ही कहानी देखने को मिली है। श्रीलंका को आखिरी दो ओवर में जीतने के लिए 21 रन की दरकार थी ऐसे में भुवी से एक अच्छे ओवर की दरकार थी।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

मगर भुवी एक बार फिर डेथ ओवर्स में फिसड्डी साबित हुए और 19वें ओवर में 14 रन लुटवा गए जिसके बाद अर्शदीप के पास बचाने के लिए सिर्फ 7 रन थे और अर्शदीप ने एक बार फिर अपनी गेंदबाज़ी से दिल बाग़-बाग़ कर दिए। अर्शदीप ने तो दिल जीत लिए लेकिन भुवी एक बार फिर अपनी खराब गेंदबाज़ी के चलते कटघरे में आ खड़े हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है और दोनों मैचों में उन्हें ही हार का जिम्मेदार माना जा रहा है। 

Advertisement

Advertisement