एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराकर भारतीय फैंस के दिल तोड़ दिए। इस मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे दसून शनाका की टीम ने 1 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और भारत को सुपर-4 में लगातार उनकी दूसरी हार थमा दी।
इस मैच में एक बार फिर आखिरी दो ओवरों में मैच फंस गया था और सारा दारोमदार अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और युवा अर्शदीप सिंह पर था लेकिन भुवी ने एक बार फिर टीम इंडिया की लूटिया डूबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी और वही गलती की जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में की थी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी भुवी ने 19वां ओवर किया था जिसमें उन्होंने 19 रन लुटवाकर मैच खत्म कर दिया था।
इसके बाद आखिरी ओवर में पाकिस्तान को रोकने के लिए अर्शदीप के पास सिर्फ 7 रन थे और उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए मैच को लगभग आखिरी गेंद तक पहुंचा दिया था लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ भी कुछ वैसी ही कहानी देखने को मिली है। श्रीलंका को आखिरी दो ओवर में जीतने के लिए 21 रन की दरकार थी ऐसे में भुवी से एक अच्छे ओवर की दरकार थी।
#Bhuvi
— Kavi Singh (@kavisingh1988) September 6, 2022
Worst bowler in the world. pic.twitter.com/nM60f7Bbod