आईपीएल 2023 के 34वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। भुवनेश्वर ने दिल्ली के बल्लेबाज फिल साल्ट को गोल्डन डक पर आउट करते हुए आईपीएल में बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट करने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज हो गए है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवी ने आईपीएल में बल्लेबाजों को 25 बार 0 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई है। पहले नंबर पर लासिथ मलिंगा का नंबर आता है। उन्होंने आईपीएल में 36 बार बल्लेबाजों को जीरो पर अपना शिकार बनाया है। वहीं ड्वेन ब्रावो तीसरे स्थान पर विराजमान है। उन्होंने 0 के स्कोर पर 24 खिलाड़ियों को आउट किया है। उमेश यादव और ट्रेंट बोल्ट 22-22 बार खिलाड़ियों को 0 पर आउट करने के साथ चौथे और 5वें स्थान पर है।
वहीं आईपीएल में बल्लेबाजों को बोल्ड करने की बात की जाए तो भुवी 37 विकेट के साथ चौथे स्थान पर है। इसके बाद 63 विकेट के साथ लासिथ मलिंगा है। वहीं दूसरे स्थान पर 45 विकेट के साथ स्पिनर पीयूष चावल ने अपना कब्जा जमाया है। 44 विकेट के साथ सुनील नरेन तीसरे और 36 विकेट के साथ रवींद्र जडेजा 5वें स्थान पर है।
Most 'Bowled' wickets in IPL
— The Cricket Panda (@TheCricketPanda) April 24, 2023
63: Malinga
45: Chawla
44: Narine
37: Bhuvi*
36: Jadeja