भारत ने दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को 49 रन से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली। एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 171 रनों का टारगेट था लेकिन पूरी टीम सिर्फ 121 रन पर ही ऑलआउट हो गई और रोहित शर्मा की टीम ने लगातार दूसरा मुकाबला 49 रन से जीत लिया।
इस मैच में भी भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई एक बार फिर से भुवनेश्वर कुमार ने की। इस मैच में भी भुवी ने अपनी स्विंग से समा बांध दिया। इंग्लिश फैंस उम्मीद कर रहे थे कि जेसन रॉय और जोस बटलर की जोड़ी इस मैच में तो उन्हें अच्छी शुरुआत देंगे लेकिन भुवी ने इंग्लिश पारी की पहली ही गेंद पर रॉय को चारों खाने चित्त कर दिया।
रॉय भुवी की स्विंग होती गेंद पर नतमस्तक दिखे और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के हाथों में चली गई। रॉय पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए। इससे पहले वो पहले टी-20 मैच में भी भुवी की धुन पर नाचते हुए दिखे थे और टी-20 मैच में टेस्ट वाली बल्लेबाज़ी करके आउट हुए थे। हालांकि, रॉय के साथ ही बटलर भी इस मैच में फ्लॉप रहे और वो भी भुवी का शिकार बने।
Bhuvneshwar Kumar continues his brilliant form #ENGvIND #indvseng2ndt20 #BhuvneshwarKumar pic.twitter.com/15M4YYATl0
— Kohli 18 & devilliers 17 (@Maksiwoql) July 9, 2022