Big B's quirky observations of the IPL ()
मुंबई, 12 अप्रैल (CRICKETNMORE)| खेल प्रशंसक अभिनेता अमिताभ बच्चन का कहना है कि उन्होंने भारत में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों की समयसारिणी को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यक्रमों की सूची बनाई है। वह आईपीएल मैचों को लेकर ही जोश से भरे नहीं हैं बल्कि इन मैचों के देखने के दौरान उन्होंने दर्शकों पर भी गौर फरमाया और उनकी आदतों का नोटिस लिया।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर बताया कि जब मैच के दौरान लोगों पर कैमरे का निगाह पड़ती है तो वे कैसी अलग-अलग तरह भावनाएं दर्शाते हैं।
अपने ब्लॉग पर अमिताभ ने लिखा कि दिन की शुरुआत करने के बाद जब आईपीएल के मैचों के समय को देखते हैं, तो अपने कामों पर एक बार फिर नजर डालते हैं।