Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs ENG: चौथे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग 11 में हो सकता है बड़ा बदलाव, बुमराह की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

तेज गेंदबाद उमेश यादव इंग्लैंड के खिलाफ यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में शामिल किए जा सकते हैं। 33 वर्षीय जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज...

IANS News
By IANS News March 03, 2021 • 15:26 PM
Cricket Image for IND vs ENG: चौथे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग 11 में हो सकता है बड़ा बदलाव, बुमराह
Cricket Image for IND vs ENG: चौथे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग 11 में हो सकता है बड़ा बदलाव, बुमराह (Indian Cricket Team (Image Source: Twitter))
Advertisement

तेज गेंदबाद उमेश यादव इंग्लैंड के खिलाफ यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में शामिल किए जा सकते हैं।

33 वर्षीय जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि फिट होने के बाद उन्हें तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम में लिया गया था।

Trending


चौथे टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह के निजी कारणों के चलते टीम में शामिल नहीं होने के फैसले के बाद ऐसी संभावना है कि उमेश यादव को अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है।

भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को बताया कि उमेश अच्छी लय में हैं। रहाणे ने कहा, "उमेश खेलने के लिए तैयार हैं और वह इसके फिट हैं। उन्होंने नेट्स पर अच्छा सत्र बिताया है। खुशी है कि उनकी टीम में वापसी हुई है।"

उमेश के पास रिवर्स स्विंग कराने की कला है जो टीम के काम आ सकती है। हालांकि तीसरे टेस्ट की तरह इस मैच में भी स्पिन गेंदबाजों को मदद करने वाली पिच होने की संभावना है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि एकादश कैसा रहेगा।

उमेश के अलावा टीम के अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी एकादश में शामिल होने की दौड़ में हैं। सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतारा गया था। उमेश का हालांकि घरेलू जमीन पर अच्छा रिकॉर्ड रहा है और एकादश में जगह बनाने के लिए वह प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement