Image of South Africa Cricket Team (South Africa Cricket Team (Image Source: Google))
बॉक्सिंग डे से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम के सभी खिलाड़ी कोविड-19 निगेटिव आए हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने इस बात की जानकारी दी। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
सीएसए ने रविवार को एक बयान में कहा, "सीएसए इस बात को बता कर संतुष्ट है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम का कोविड टेस्ट निगेटिव आया है। यह टेस्ट टीम के बायो बबल वातावरण में जाने से पहले कल किया गया था।"
बोर्ड ने शुक्रवार को बताया था कि पहले राउंड के टेस्ट में टीम के दो खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं।