Suryakumar Yadav Passes Fitness Test: टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2025 से पहले एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वो पूरी तरह टीम की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं। जून में जर्मनी में पेट के निचले हिस्से की हर्निया की सर्जरी के बाद वो बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रीहैब पर थे। अब उन्हें मेडिकल टीम ने पूरी तरह फिट घोषित कर दिया है।
बीसीसीआई की चयन समिति 19 अगस्त को मुंबई में टीम का ऐलान करेगी। खास बात यह है कि इस मीटिंग में सूर्यकुमार खुद भी मौजूद रहेंगे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया है कि “सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब एशिया कप में टीम की कप्तानी करेंगे।"
34 वर्षीय सूर्यकुमार के लिए पिछले दो साल चोटों से भरे रहे हैं। पहले एंकल की सर्जरी, फिर लगातार दो साल पेट के निचले हिस्से की हर्निया की समस्या ने उन्हें मैदान से दूर किया। ऐसे में अब भारत चाहेगा कि आगे आने वाले अहम टी20 शेड्यूल में ये चोटें उनकी लय को प्रभावित न करें।