Cricket Image for भारतीयो के साथ विश्व के बड़े से बड़े दिग्गजों ने भारत के Under 19 लड़कों की तारीफ़ों (Image Source: Google)
पूर्व क्रिकेटरों मदन लाल, माइकल वॉन और आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराने के बाद फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय अंडर-19 टीम की प्रशंसा की। यश ढुल की अगुवाई वाली टीम ने एंटीगुआ के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में तीन बार के विजेता ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज की। अब फाइनल में उनका सामना शनिवार को इंग्लैंड से होगा।
मदन लाल ने भारत अंडर-19 टीम को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी। लाल ने ट्वीट किया, "अंडर-19 विश्व कप फाइनल में पहुंचने पर भारतीय अंडर-19 टीम को बधाई। कप्तान ढुल ने बेहतरी बल्लेबाजी की।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कप्तान यश की प्रशंसा की, जो विराट कोहली और उन्मुक्त चंद के बाद अंडर-19 विश्व कप में शतक लगाने पर तीसरे भारतीय कप्तान बने। उन्होंने 110 रन की रनों की पारी खेली।