Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार की टीम ने किया धमाल, सिक्किम को 292 रनों से हराया

30 सितंबर। मोहम्मद रहमत उल्लाह (156) और बाबुल कुमार (92) की बेहतरीन पारियों के बाद अपने गेंदबाजों के कमाल की गेंदबाजी से बिहार ने यहां विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के प्लेट डिविजन के राउंड-8 मैच में रविवार को सिक्किम

Advertisement
विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार की टीम ने किया धमाल, सिक्किम को 292 रनों से हराया Images
विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार की टीम ने किया धमाल, सिक्किम को 292 रनों से हराया Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 30, 2018 • 07:56 PM

30 सितंबर। मोहम्मद रहमत उल्लाह (156) और बाबुल कुमार (92) की बेहतरीन पारियों के बाद अपने गेंदबाजों के कमाल की गेंदबाजी से बिहार ने यहां विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के प्लेट डिविजन के राउंड-8 मैच में रविवार को सिक्किम को 292 रनों से हरा दिया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 30, 2018 • 07:56 PM

 दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

Trending

बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 338 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर सिक्किम को 31 ओवर में 46 रन पर ढेर कर दिया। सिक्किम के लिए पदम लिंबू ने सर्वाधिक 12 और बिबेक दयाली ने 10 रन बनाए। इनके अलावा और कोई बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। 

 दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

बिहार की ओर से कप्तान केशव कुमार और अनुनय सिंह तीन-तीन रेहान खान ने दो और आशुतोष अमन ने एक विकेट सफलता हासिल की। 

हससे पहले, बिहार ने छह विकेट पर 338 रन का मजबूत स्कोर बनाया। रहमत उल्लाह ने 103 गेंदों पर 10 चौके और आठ छक्के जबकि बाबुल ने 112 गेंदों पर 13 चौके लगाए। रोहित राज ने 30 और विकास रंजन ने 23 रन बनाए। 

सिक्किम के लिए पदम लिंबू और भुषन सुबा ने दो-दो जबकि ली योंग लेप्चा ने एक विकेट प्राप्त किए। 

इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में नागालैंड ने मणिपुर को नौ विकेट से मात दी। मणिपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.3 ओवर में 144 रन का स्कोर बनाया जिसे नागालैंड ने 34.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

नागालैंड के लिए सेदेझाली रुपेरो ने नाबाद 52 और केबी पवन ने नाबाद 50 रन बनाए। नितेश लोचाब ने 41 रन का योगदान दिया। 

Advertisement

Advertisement