महेंद सिंह धोनी, एक ऐसा खिलाड़ी जिनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप से लेकर चैंपियन ट्रॉफी तक अपने नाम की। हाल ही में थाला की लीडरशिप में चेन्नई सुपर किंग्स भी पांचवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग की चैंपियन बनी। कैप्टन कूल सोशल मीडिया से दूर रहते हैं जिस वजह से उनके बारे में फैंस को ज्यादा जानने को नहीं मिल पाता, लेकिन थाला के करीबी दोस्त यानी सुरेश रैना ने धोनी से जुड़े ऐसे सीक्रेट दुनिया के साथ साझा किए है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाओगे।
धोनी फैंस यह तो अच्छे से जानते हैं कि माही बाइक्स के बड़े शौकिन हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि थाला के पास आखिर कितनी बाइक्स हैं। अगर नहीं, तो आपको बता दें कि सुरेश रैना ने यह खुलासा किया है कि थाला के पास 70 बाइक्स हैं। इतना ही नहीं, रैना ने यह भी बताया कि धोनी के घर पर काफी सारे स्ट्रीट डॉग्स भी मौजूद हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया से लेकर मैदान तक धोनी को डॉग्स के साथ खेलता देखा गया है। माही एक एनिमल लवर हैं और उनके पास घोड़े भी मौजूद हैं। गौरतलब है कि माही सिर्फ बाइक्स ही नहीं, बल्कि गाड़ियों का भी खूब शौक रखते हैं। थाला के दोस्त सुरेश रैना का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें आईपीएल का G.O.A.T कहा जा सकता है।