WATCH: कमर तक भरा था पानी लेकिन फिर भी जडेजा की पत्नी उतरीं मैदान में, करती रहीं बाढ़ पीड़ितों की मदद
गुजरात में आई बाढ़ से आम लोग त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं। वहीं, रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने भी आम लोगों की मदद के लिए मोर्चा खोल दिया है।
गुजरात में लगातार बारिश और जलभराव के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। राज्य में इस भारी बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 17,800 लोगों को निकाला गया है। वहीं, अगर गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल की मानें तो 28 अगस्त तक वडोदरा में 5000 से अधिक लोगों का पुनर्वास किया गया और 12,000 से अधिक लोगों को बचाया गया है।
इस बाढ़ के चलते गुजरात के अलग-अलग शहरों में आम जनजीवन ठप्प सा हो गया है। वहीं, अब भारतीय क्रिकेट रविंन्द्र जडेजा की पत्नी, रिवाबा जडेजा भी बारिश से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए मैदान में उतर चुकी हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो कमर तक पानी आने के बावजूद गलियों में निकलकर लोगों की मदद कर रही हैं।
Trending
रिवाबा जडेजा भाजपा की जामनगर उत्तर विधान सभा सीट से विधायक हैं और अक्सर उन्हें लोगों की मदद करते हुए देखा गया है। रिवाबा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें पानी से भरी गलियों में देखा जा सकता है। उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "भले ही हम प्रकृति तक नहीं पहुंच सकते, लेकिन जरूरत पड़ने पर अपने लोगों की रक्षा और मदद तो कर ही सकते हैं।"
પ્રકૃતિને પહોંચી ન વળીએ પણ આપણા લોકોનો બચાવ કરી મદદ તો જરૂર કરી શકીએ pic.twitter.com/tkKAVHcVyr
— Rivaba Ravindrasinh Jadeja (@Rivaba4BJP) August 28, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वहीं, गुजरात के हालात देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बातचीत की और राज्य में बचाव और राहत कार्यों के संबंध में अपना पूरा समर्थन दिया। सीएम पटेल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर भी मार्गदर्शन दिया।