भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम, वीजा हुआ रद्द
ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो रहा है। भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट संघ के अध्यक्ष महंतेश जीके ने इस खबर की पुष्टि कर दी है कि पाकिस्तान टीम भारत का दौरा नहीं कर रही है।
Blind T20 World Cup: फैंस के लिए बुरी खबर है पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भारत आने के लिए वीजा नहीं मिला है। ब्लाइंड टी20 विश्व कप का आयोजन भारत में हो रहा है जहां फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए इच्छुक थे। द इंडियन एक्स्प्रेस में छपी रिपोर्ट के अनसुार अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि पाकिस्तान (Pakistan) की ब्लाइंड टीम इंडिया नहीं आएगी।
भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट संघ के अध्यक्ष महंतेश जीके ने इस खबर की पुष्टि कर दी है। पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल की तरफ से भी इस पूरे मामले पर निराशा जताई गई है। ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, 'इस तरह पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड कप से बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारी टीम इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार थी। हमारी टीम साल 2012 और साल 2017 में रनर अप थी।
Trending
उन्होंने आगे कहा, 'पाकिस्तान टीम ने भारतीय उच्चायोग से पासपोर्ट प्राप्त कर लिया, लेकिन पाकिस्तान टीम को वीजा जारी नहीं किया गया। ऐसा कहा जा रहा है कि विदेश मंत्रालय से समय पर पाकिस्तान टीम को वीजा की मंजूरी नहीं मिली।' बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट की मेन्स टीम के चेयरमैन रमीज राजा और बीसीसीआई के बीच भी माहौल गरमाया हुआ है।
जहां एक ओर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि एशिया कप खेलने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। वहीं इसके पलटवार में रमीज राजा ने कहा था कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आएगी तो फिर वो भी साल 2023 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड का बॉयकॉट करते हुए भारत नहीं जाएंगे।
यह भी पढ़ें: 5 मौके जब खिलाड़ियों ने देश के लिए झोंक दी जान, लिस्ट में 2 भारतीय क्रिकेटर
Indian team for Blind T20 World Cup: सोवेंदु महता, अजय कुमार रेड्डी (कप्तान), वेंकटेश्वर राव (उप-कप्तान), ललित मीणा, प्रवीण कुमार शर्मा, सुजीत मुंडा, नीलेश यादव, सोनू गोलकर, लोकेशा, तोमपकी दुर्गा राव, सुनील रमेश, ए रवि, प्रकाश जयरमैया, दीपक मलिक, धीनगर जी, नकुल बदनायक, इरफ़ान दीवान।