इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का हुआ निधन, गांगुली भी हुए दुखी ! Images (twitter)
4 दिसंबर। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज बॉब विलिस का 70 साल की उम्र में निधन हो गया है। बॉब विलिस प्रोस्टेट कैंसर से ग्रसित थे।
बॉब विलिस ने अपने टेस्ट करियर में 90 मैच खेले और 325 विकेट लेने का कमाल किया था। बॉब विलिस इंग्लैंड के तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं।
Cricket has lost a dear friend.
— England and Wales Cricket Board (@ECB_cricket) December 4, 2019
आपको बता दें कि बॉब विलिस को साल 1981 में खेले गए एशेज सीरीज में तीसरे टेस्ट के दौरान किए गए बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए याद किया जाता है। हेडिंग्ले टेस्ट में बॉव विलिस ने 43 रन देकर 8 विकेट लेने का कमाल किया था।