विराट कोहली आईपीएल 2022 में बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आ रहे हैं। विराट कोहली ने अब तक खेले गए आठ मुकाबलों में 17 की औसत और 122 के स्ट्राइक रेट से कुल 119 रन ही बनाए हैं। वहीं पिछले 2 मुकाबलों में विराट कोहली 0 पर आउट हो गए। विराट कोहली खराब परफॉर्मेंस को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रहे हैं।
इस बीच फेमस क्रिटिक और बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके ने भी विराट कोहली को क्रिकेट से दूरी बनाने की सलाह दे डाली है। केआरके ने ट्वीट कर लिखा, 'भाई विराट कोहली। मैं आपसे इतने लंबे समय से अनुरोध कर रहा हूं कि कृपया खेलना बंद कर दें। कृपया टीम RCB को नष्ट ना करें। आपको इतना स्वार्थी नहीं होना चाहिए। आपको अपनी टीम के बारे में सोचना चाहिए। कृपया समझने की कोशिश करें।'
Bro @imVkohli I am requesting you for so long that please stop playing. Please don’t destroy team #RCB. You should not be so selfish. You must think about your team. Try to understand pls. #RCBvSRH #IPL2022
— KRK (@kamaalrkhan) April 23, 2022
वहीं अपने एक अन्य ट्वीट में केआरके ने लिखा, 'विराट कोहली भाई खेलना छोड़ दो। भाई एकबार बात मानकर देख लो। आरसीबी का बट्टा बैठ जाएगा रहम कर दो ब्रो।' हालांकि, विराट कोहली को ट्रोल करने के चक्कर में केआरके खुद ही ट्रोल हो रहे हैं। यूजर्स उन्हें विराट कोहली पर फोकस करने की जगह खुदपर फोकस करने की सलाह दे रहे हैं।
