Shah Rukh Khan on MS Dhoni: दिग्गज खिलाड़ी थाला धोनी का डर मैदान पर रहने वालों तक ही सीमित नहीं है। बॉलीवुड एक्टर और आईपीएल टीम केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने भी स्वीकार किया कि जब-जब धोनी आईपीएल में उनकी फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने आते हैं, तो वह घबरा जाते हैं।
शाहरुख खान ने ट्विटर पर फैंस के तमाम सवालों का जवाब दिया है। इन्हीं सवालों में एक सवाल एम एस धोनी से जुड़ा हुआ था। फैन से शाहरुख खान से पूछा, 'जब एमएस धोनी केकेआर के खिलाफ बल्लेबाजी करने आते हैं तो आपको कैसा लगता है।' जवाब में किंग खान ने तीन शब्दों रिएक्शन देते हुए लिखा, 'हा हा नर्वस।'
बता दें कि शाहरुख खान धोनी को लेकर ये बात कह चुके हैं कि अगर उनका बस चले तो वो सबकुछ बेचकर धोनी को अपनी टीम में शामिल कर लें। बहरहाल, धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। सीएसके ने धोनी की कप्तानी में चार मौकों पर आईपीएल का खिताब जीता है। सुपर किंग्स ने फाइनल में नाइट राइडर्स को हराकर आखिरी बार 2021 में आईपीएल का खिताब जीता था।
Ha ha nervous https://t.co/HOpPh2DBjF
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 17, 2022