Rohit Sharma vs Nathan Lyon: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मच अवेटेड बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होने जा रही है। हमेशा से ही भारत के बल्लेबाजों और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के बीच में तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिलता है। इस बार भी मैदान पर फैंस को दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच 2-2 हाथ की उम्मीद है।
फैंस की नजर रोहित शर्मा और Nathan Lyon के बीच होने वाले बैटल पर भी होगी। रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं वहीं नाथन लॉयन ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। इस बीच रोहित शर्मा और नाथन लॉयन से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर का ये वीडियो जिसमें रोहित शर्मा नाथन लॉयन से बदला लेते हुए नजर आते हैं। दरअसल, नाथन लॉयन की एक घूमती हुई गेंद रोहित शर्मा के मुंह पर लग जाती है। रोहित शर्मा के पास नाथन लॉयन की उस गेंद का कोई जवाब नहीं रहता वहीं हिटमैन अगली ही गेंद पर आगे बढ़कर छक्का जड़कर नाथन लॉयन को करारा जवाब देते हैं। नाथन लॉयन इस बार भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ हैं ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि हिटमैन उनके खिलाफ किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरते हैं।
Rohit Sharma vs Nathan Lyon will be the most interesting contest in the upcoming Border Gavaskar Trophy.pic.twitter.com/vaWu1AfHbD
— Mufaddal Vodra (@mufaddal_vodra) February 6, 2023