south africa vs sri lanka (Twitter)
पोर्ट एलिजाबेथ, 21 फरवरी (CRICKETNMORE)| विश्वा फर्नांडो और कसुन रजिथा के तीन-तीन विकेटों की मदद से श्रीलंका ने यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को साउथ अफ्रीका को उसकी पहली पारी में 222 रन पर समेट दिया।
श्रीलंका ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं और अभी साउथ अफ्रीका के स्कोर से 162 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। स्टंप्स के समय लाहिरु थिरीमाने 25 और कसुन रजिथा खाता खोले बिना नाबाद लौटे।
साउथ अफ्रीका की ओर से डुआने ओलिवर को दो और कगिसो रबादा को अब तक एक-एक विकेट मिले हैं।