पृथ्वी शॉ,मयंक अग्रवाल समेत इन 5 बल्लेबाजों के अर्धशतक की बदौलत India A ने बनाए 467/8
17 नवंबर,(CRICKETNMORE)। माउंट मौनगानुई में खेले जा रहे पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में इंडिया ए के 467 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 176 रन बना
17 नवंबर,(CRICKETNMORE)। माउंट मौनगानुई में खेले जा रहे पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में इंडिया ए के 467 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए हैं।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ए ने पार्थिव पटेल (94), हनुमा विहारी (86), मयंक अग्रवाल (65), पृथ्वी शॉ (62) और विजय शंकर (62) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 467 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
Trending
हालांकि इसके बाद इंडिया ए के गेंदबाज ने जमकर रन लुटाए जिससे न्यूजीलैंड को मजबूत शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज हामिश रदरफोर्ड ने 169 गेंदों में 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 100 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं विल यंग ने 49 रन बनाए। रदरफोर्ड औऱ यंग ने मिलकर पहले विकेट के लए 121 रन जोड़े।
भारत के लिए एकमात्र विकेट कृष्णप्पा गौथम ने चटकाया।