BR vs SLK Dream11 Prediction: रॉस्टन चेज को बनाएं कप्तान, ये 4 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल
CPL 2024 का 24वां मुकाबला बारबाडोस रॉयल्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में रविवार, 22 सितंबर को भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा।
Barbados Royals vs St Lucia Kings Dream11 Team: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का 24वां मुकाबला बारबाडोस रॉयल्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में रविवार, 22 सितंबर को भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप रॉस्टन चेज को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइट्स जीता सकता है। वो टूर्नामेंट में अब तक 6 इनिंग में 35 की औसत से 105 रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं, CPL 2024 में उनके नाम 6 विकेट भी दर्ज है। पिछले मैच में उन्होंने सेंट लूसिया के लिए नाबाद 39 रन और 3 विकेट चटकाए थे। ऐसे में आप उन पर भरोसा जता सकते हो। उपकप्तान के तौर पर आप क्विंटन डी कॉक को चुन सकते हो।
Trending
BR vs SLK: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - रविवार, 22 सितंबर 2024
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
BR vs SLK: Pitch Report
ये मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा। अब तक यहां 35 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं जिसमें से 17 पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 128 रन बना है और यहां टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक स्कोर 194 रन है।
BR vs SLK: Where to Watch?
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले क्रिकेट फैंस Star Sports पर इन्जॉय कर सकते हैं। ये मैच आप FanCode ऐप पर भी देख पाएंगे।
Barbados Royals vs St Lucia Kings Dream11 Team
विकेटकीपर - जॉनसन चार्ल्स, क्विंटन डी कॉक (उपकप्तान), टिम सेफर्ट
बल्लेबाज- डेविड मिलर, फाफ डु प्लेसिस
ऑलराउंडर - डेविड वीजे, जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, रॉस्टन चेज (कप्तान)
गेंदबाज - अल्जारी जोसेफ, महेश थीक्षाना।
Barbados Royals vs St Lucia Kings Probable Playing XI
St Lucia Kings Probable Playing XI : जॉनसन चार्ल्स, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ऐकीम वेन यारेल ऑगस्ट, रॉस्टन चेज, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), एरॉन जोन्स, डेविड वीजे, खारी पियरे, मिखिल गोविया, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद।
Barbados Royals Probable Playing XI : रहीम कॉर्नवाल, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कदीम एलेन, एलिक एथानाजे, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), डेविड मिलर, जेसन होल्डर, नईम यंग, केशव महाराज, महेश थीक्षाना, ओबेड मैककॉय।
BR vs SLK Dream11 Prediction, BR vs SLK Dream11 Team, CPL 2024, Fantasy Cricket Tips, BR vs SLK Pitch Report, Today Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Barbados Royals vs St Lucia Kings
Also Read: Funding To Save Test Cricket
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।