BR vs TKR Dream11 Prediction: सुनील नारायण को बनाएं कप्तान, ये 4 घातक बल्लेबाज़ ड्रीम टीम में करें श (BR vs TKR Dream11 Prediction)
Barbados Royals vs Trinbago Knight Riders Dream11 Team: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का 15वां मुकाबला बारबाडोस रॉयल्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस में शनिवार, 14 सितंबर को भारतीय समय अनुसार सुबह 04:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप सुनील नारायण को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। नारायण आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स दिला सकते हैं। वो CPL 2024 में अब तक 3 मैचों में 6 विकेट और 52 रन ठोक चुके हैं। टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 563 विकेट और 4301 रन दर्ज हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप क्विंटन डी कॉक या निकोलस पूरन को चुन सकते हो।