Brad Hogg picks his T20 World Cup 2021 semi-final contenders, excludes Australia (Image Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल के लिए अपनी टीमें चुनी हैं। हॉग ने हैरान करते हुए इन चार टीमों में ऑस्ट्रेलिया को नहीं चुना है। बता दें कि यूएई में यूएई और ओमान में फिलहला टी-20 वर्ल्ड कप का पहला राउंड खेला जा रहा है। 23 अक्टूबर से सुपर 12 राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता के यू ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान हॉग ने कहा,“ मुझे लगता है जो टीमें सेमीफाइनल में जा रही हैं वो ग्रुप 1 में से हैं वेस्टइंडीज औऱ इंग्लैंड और ग्रुप 2 में पाकिस्तान और भारत के साथ जाऊंगा।”
हालांकि हॉग ने कहा कि भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर निर्भर होगा कि पाकिस्तान अगले राउंड में जाएगी या नहीं।