Brad Hogg predicts MS Dhoni will become CSK coach if the franchise doesn’t retain him in 2022 (Image Source: Google)
आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन होने की बात चल रही है और ऐसे में अभी से ही कई टीमें उन 4 खिलाड़ियों की ताक में लग गई हैं जिन्हें वो रिटने करना चाहती है।
इसी बीच ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि आईपीएल 2021 भारत के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के लिए आखिरी सीजन हो सकता है। गौरतलब है कि आईपीएल की शुरुआत से ही धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते है और ऐसे में अगर उन्हें उनकी फ्रैंचाइजी रिटने नहीं करती है तो उसके भविष्य का क्या होगा।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने धोनी के भविष्य पर बात करते हुए कहा है कि अगर चेन्नई की टीम उन्हें रिटेन नहीं करती है तो धोनी फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कोचिंग कराते हुए नजर आएंगे।