नई दिल्ली, 27 जुलाई| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग को लगता है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में जीत की प्रबल दावेदार है। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने शुक्रवार को आईएएनएस से कहा था कि लीग का आयोजन 16 सितंबर से आठ नवंबर के बीच खेला जाएगा।
इस संबंध में हॉग ने प्रशंसकों से बात की और अपनी दो पसंदीदा दो टीमों के बारे में भी बताया जो उनके मुताबिक आईपीएल का खिताब जीत सकती हैं।
हॉग ने यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में कहा, "बैंगलोर के पास आईपीएल जीतने का मौका है। कागजों में वह हमेशा इसके दावेदार रहे लेकिन वह कभी जीत नहीं पाए। अब टीम में शीर्ष क्रम में एरॉन फिंच हैं। वह पावरप्ले में बेहतरीन खेल दिखा सकते हैं। जल्दी रन बना सकते हैं और कोहली तथा अब्राहम डिविलियर्स पर से दबाव हटा सकते हैं।"