विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस की टीम ने 15.25 करोड़ में खरीदा है। ईशान किशन ने गौरव कपूर के शो Breakfast with Champions में शिरकत की और आईपीएल, रोहित शर्मा, एम एस धोनी से जुड़े तमाम सवालों पर खुलकर बातचीत की। इस दौरान ईशान किशन ने बताया कि पहली बार जब वो 6 करोड़ में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए थे तब उनके पिता अस्पताल पहुंच गए थे।
ईशान किशन ने कहा, 'मैं चिलआउट था ऑक्शन मेरा था मुझे स्ट्रेस में होना चाहिए था। मैं अपन दोस्तों के साथ बाहर निकला हुआ था हम फुटबॉल खेल रहे थे। जब ऑक्शन हो गया तब मुझे फोन आया मोनू भाई का उन्होंने बताया कि अच्छे पैसे मिल गए। फिर जब मैं घर गया तब मम्मी कॉल पर लगी हुई थीं उनके गाल लाल थे। पापा को देखा पापा थे ही नहीं घर पर मैंने पूछा पापा कहां है? मां ने कहा वो हॉस्पिटल गए हैं बीपी चैक कराने।' इतना कहकर ईशान किशन हंस पड़ते हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी बोले ईशान किशन: हिटमैन रोहित शर्मा की कप्तानी पर बोलते हुए ईशान ने कहा कि रोहित भाई का दिमाग पूरे मैच के टाइम चलता रहता है। ईशान ने कहा कि रोहित मैच के दौरान केवल 1 गाली दे देते थे और मैच के बाद कहते थे कि कोई सीरियस मत लेना मैच के दौरान ये होता है। रोहित भाई के कप्तानी करने का यही स्टाइल है एकदम कूल।