साउथ अफ्रीका औऱ बांग्लादेश दौरे के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का एलान, 3 दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी
13 सितंबर,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका औऱ बांग्लादेश के खिलाफ दौरे से पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए राहत की खबर आई है। इन दोनों दौरों के लिए टीम में ब्रेंडन टेलर, क्रेग एरविन और शीन विलियम्स की वापसी हुई है। इन
13 सितंबर,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका औऱ बांग्लादेश के खिलाफ दौरे से पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए राहत की खबर आई है। इन दोनों दौरों के लिए टीम में ब्रेंडन टेलर, क्रेग एरविन और शीन विलियम्स की वापसी हुई है। इन तोनों दोनों टीमों के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ-साथ बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।
फीस भुगतान के विवाद को लेकर यह तीनों जुलाई में ऑस्ट्रेलिया,पाकिस्तान के खिलाफ हुई टी-20 ट्राई सीरीज और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे।
जिम्बाब्वे की टीम इस महीने के अंत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद बांग्लादेश केखिलाफ दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
Trending
तीनों ही फॉर्मेट में हैमिल्टन मसाकद्ज़ा टीम की कप्तानी संभालेंगे। PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम
वनडे: हैमिल्टन मसाकद्ज़ाी (कप्तान), सोलोमन मीरे, क्रेग एरविन, ब्रेंडन टेलर, शीन विलियम्स, पीटर मूर, एल्टन चिगम्बुरा, डोनाल्ड तिरीपानो, केली जर्विस, ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, तिनशे कामुनुखमवे, वेलिंगटन मसाकद्ज़ा , रयान मरे, तेंदई चतारा
टी-20: हैमिल्टन मसाकद्ज़ाी (कप्तान), सोलोमन मीरे, नेविल मैडजीवा, ब्रेंडन टेलर, शीन विलियम्स, पीटर मूर, एल्टन चिगुम्बुरा, तेंदई चिसोरो, केली जर्विस, ब्रैंडन मावुता, क्रिस्टोफर मपोफू, चामु चिभाभा, वेलिंगटन मसाकद्ज़ाि, तारिसई मुसाकंद, तेंदई चतारा
बांग्लादेश दौरे के लिए टीम
वनडे: हैमिल्टन मसाकद्ज़ा (कप्तान), सोलोमन मीर, क्रेग एरविन, ब्रेंडन टेलर, शीन विलियम्स, पीटर मूर, एल्टन चिगुम्बुरा, डोनाल्ड तिरीपानो, केली जर्विस, ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, जॉन न्यंबू, वेलिंगटन मसाकद्ज़ा, तारिसई मुसाकंद, तेंदई चतारा , केफास झुवाओ
टेस्ट: हैमिल्टन मसाकद्ज़ा (कप्तान), ब्रायन चारी, क्रेग एरविन, ब्रेंडन टेलर, शीन विलियम्स, पीटर मूर, रेजिस चकबावा, डोनाल्ड तिरीपानो, केली जर्विस, ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, जॉन न्यंबू, वेलिंगटन मसाकद्ज़ा, रयान बर्ल, तेंदई चतारा