Advertisement

पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़ेंगे ब्रैंडन मैकुलम और इयोन मॉर्गन

लाहौर, 2 जुलाई (CRICKETNMORE) | इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मॉर्गन और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दूसरे संस्करण में खिलाड़ियों के ड्राफ्ट का हिस्सा होंगे। ड्राफ्ट का आयोजन इसी साल अक्टूबर में

Advertisement
पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़ेंगे ब्रैंडन मैकुलम और इयोन मॉर्गन
पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़ेंगे ब्रैंडन मैकुलम और इयोन मॉर्गन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 02, 2016 • 02:52 PM


लाहौर, 2 जुलाई (CRICKETNMORE) | इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मॉर्गन और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दूसरे संस्करण में खिलाड़ियों के ड्राफ्ट का हिस्सा होंगे। ड्राफ्ट का आयोजन इसी साल अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा। पीएसएल का दूसरा सत्र अगले साल फरवरी में खेला जाएगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 02, 2016 • 02:52 PM

पीएसएल के अध्यक्ष नजम सेठी ने बताया कि पांचों फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों के वेतन को 12 लाख डॉलर तक बढ़ाने के लिए राजी हो गई हैं। यह फैसला शुक्रवार को लाहौर में हुई बैठक में लिया गया। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में कुछ और बड़े खिलाड़ियों को लीग से जोड़ा जा सकता है। 

Trending

उन्होंने कहा, "मैकुलम और मॉर्गन ने अतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्टार खिलाड़ियों के तौर पर जाने जाते हैं। यह खिलाड़ी अपने साथ न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अनुभव लाएंगे बल्कि पीएसएल में अपने नेतृत्व अनुभव से भी काफी फायदा पहुंचाएंगे।"

उन्होंने कहा, "हमने अभी इन दो खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है, लेकिन आने वाले दिनों में कई और बड़े नामों की घोषणा हम करेंगे।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement