ENG vs NZ: ब्रैंडन मैकुलम बने इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए हेड कोच, पहली ही सीरीज होगी अपने देश के खिलाफ (Image Source: Google)
Brendon McCullum England men's Test Head Coach: ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) को इंग्लैंड की पुरुष टेस्ट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार (12 मई) को इसकी घोषणा की। टेस्ट में इंग्लैंड की टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद कई बदलाव देखने को मिले अब मैकुलम की कोच के रुप में नियुक्ति हुई है।
रॉब की पुरुष टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर डायरेक्टर बने और इसके बाद बेन स्टोक्स को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई। बता दें कि जो रूट ने वेस्टइंटीज के हाथों मिली 1-0 की सीरीज हार के चलते कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।
एशेज सीरीज में मिली 4-0 की हार के बाद क्रिस सिल्वरवुड को इंग्लैंड के हेड कोच ते पद से हटा दिया गया था। अब बोर्ड ने टेस्ट और लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अलग-अलग हेड कोच रखने का फैसला किया है।