लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने ब्रैंडन मैकुलम
वेलिंगटन, 12 फरवरी (CRICKETNMORE)। वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया। ब्रैंडन मैकुलम डैब्यू के बाद लगातार
वेलिंगटन, 12 फरवरी (CRICKETNMORE)। वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया। ब्रैंडन मैकुलम डैब्यू के बाद लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
ब्रैंडन मैकुलम ने 10 मार्च 2004 को हैमिल्टन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डैब्यू किया था। उन्होंने 38.48 की औसत से 6273 (नोट: यह रन सौवें टेस्ट मैच की पहली पारी तक हैं) रन बनाए हैं। इनमें 11 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।
Trending
हाल ही मैकुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वन डे करियर का आखिरी वन डे मुकाबला भी खेला है। उन्होंने उन्होंने 260 वन-डे में 30.41 की औसत से 6083 रन बनाए और 71 टी-20 मैचों में 35.66 की औसत से 2140 रन बनाए।
डैब्यू के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी
एबी डी विलियर्स : 99 टेस्ट मैच
एडम गिलक्रिस्ट: 96 टेस्ट मैच
राहुल द्रविड़: 93 टेस्ट मैच
Photo Courtesy: BLACKCAPS FB Page