Advertisement

ब्रेंडन मैकुलम ने लगातार 99 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया

18 दिसंबर, हेमिल्टन (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने टेस्ट क्रिकेट में आज श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। ब्रेंडन मैकुलम ने अपने डेब्यू टेस्ट

Advertisement
ब्रेंडन मैकुलम ने लगातार 99 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया
ब्रेंडन मैकुलम ने लगातार 99 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 18, 2015 • 03:06 PM

18 दिसंबर, हेमिल्टन (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने टेस्ट क्रिकेट में आज श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। ब्रेंडन मैकुलम ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच से लगातार 99 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले डेब्यू से लेकर लगातार टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम था। डिविलियर्स ने लगातार 98 टेस्ट मैच खेले थे। डिविलियर्स ने 17 दिसंबर 2004 से 2 जनवरी 2015 तक लगातार टेस्ट मैच खेले थे। तो वहीं ब्रेंडन मैकुलम ने 10 मार्च 2010 से लगातार टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 18, 2015 • 03:06 PM

ब्रेंडन मैकुलम यदि एक और टेस्ट मैच बिना किसी रूकावट के खेल लेते हैं तो मैकुलम वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट के पहले बल्लेबाज बन जाएगें जिन्होंने अपने डेब्यू से लेकर लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड बना लेगें।

इस मामले में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट हैं जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच से लगातार 96 टेस्ट मैच खेले थे। गिलक्रिस्ट ने 5 नवंबर 1999 से लेकर 24 जनवरी 2008 तक लगातार टेस्ट मैच खेले थे.

Trending

भारतीय क्रिकेट की बात की जाए तो इस हैरान भरे कारनामें को पूरे करने में बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने 93 टेस्ट मैच लगातार खेले थे। द्रविड़ ने यह कारनामा 20 जून 1996 से लेकर 10 दिसंबर 2005 तक लगातार टेस्ट मैच खेलकर इस कारनामें में अपना नाम दर्ज करवाया था। राहुल द्रविड़ के बाद जिस भारतीय बल्लेबाज ने अपने डेब्यू से लगातार टेस्ट मैच खेले थे वो और कोई नहीं भारत के सबसे बड़े और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। जिन्होंने लगातार 84 टेस्ट मैच अपने डेब्यू टेस्ट मैच से लगातार खेले थे। सचिन ने इस कारनामें को अंजाम 15 नवंबर 1989 से लेकर 15 जून 2001 तक टेस्ट मैच खेलकर किया था।

Advertisement

TAGS
Advertisement