Advertisement

आईसीसी पर बरसे ब्रेंडन मैकुलम, कहा भ्रष्टाचार रोधी इकाई और पेशेवर हो

लंदन, 7 जून | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के कामकाज को लचर बताते हुए उससे और पेशेवर रवैया अपनाने का आग्रह किया है। अपनी ही टीम के

Advertisement
आईसीसी पर बरसे ब्रेंडन मैकुलम, कहा भ्रष्टाचार रोधी इकाई और पेशेवर हो
आईसीसी पर बरसे ब्रेंडन मैकुलम, कहा भ्रष्टाचार रोधी इकाई और पेशेवर हो ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 07, 2016 • 07:44 PM

लंदन, 7 जून | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के कामकाज को लचर बताते हुए उससे और पेशेवर रवैया अपनाने का आग्रह किया है। अपनी ही टीम के खिलाड़ी क्रिस केर्न्सर के खिलाफ मैच फिक्सिंग के सबूत जमा करने वाले मैकुलम ने कहा है कि उन्होंने आईसीसी अधिकारी को जो पहला साक्षात्कार दिया था, वह काफी अनौपचारिक था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 07, 2016 • 07:44 PM

एक वेबसाइट ने मैकुलम के हवाले से लिखा, "अधिकारी ने हमारे बीच हुई बातचीत को रिकार्ड नहीं किया, सिर्फ कुछ बातें लिख लीं। उन्होंने कहा था कि मैं जो कुछ भी कहूंगा, वह उसे कागज पर लिख लेंगे। वह शायद फाइल के अंत में लिखा मिलेगा जिसका कोई उपयोग नहीं होगा।"

Trending

मैकुलम ने कहा, "मैं जब वह सब याद करता हूं तो सबूत जुटाने के उन तरीकों को काफी लापरवाह पाता हूं। मैं पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के बारे में उन्हें कुछ बता रहा था और मुझसे कुछ भी विस्तार में बताने को नहीं कहा गया। साथ ही मुझसे एक बयान पर हस्ताक्षर कराए गए जो कि एक खोखली रूपरेखा से ज्यादा कुछ नहीं था।"

उन्होंने कहा, "मैं मानता हूं कि खिलाड़ी आईसीसी से अच्छे व्यवहार की उम्मीद रखते हैं। भविष्य में सबूत जुटाने के लिए पहले से ज्यादा पेशेवर रवैया अपनाना चाहिए। काश आईसीसी ने मेरी शुरुआती पहल को पेशेवर तरीके से लिया होता।"

नौ हफ्ते के मुकदमें के बाद 2015 नवंबर में केर्न्सु पर से सभी आरोप हटा दिए गए थे, लेकिन उन्होंने कहा था कि उनकी छवि को नुकसान हुआ है। 

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement