Advertisement

ये दिग्गज बना इंग्लैंड की वनडे औऱ टी-20 टीम का नया हेड कोच, 2027 के अंत तक संभालेगा जिम्मेदारी

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) को इंग्लैंड की वनडे औऱ टी-20 टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। इसके अलावा वह टेस्ट टीम के हेड कोच बने रहेंगे, जिस पद पर वह पिछले

Advertisement
ये दिग्गज बना इंग्लैंड की वनडे औऱ टी-20 टीम का नया हेड कोच, 2027 के अंत तक संभालेगा जिम्मेदारी
ये दिग्गज बना इंग्लैंड की वनडे औऱ टी-20 टीम का नया हेड कोच, 2027 के अंत तक संभालेगा जिम्मेदारी (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 03, 2024 • 07:27 PM

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) को इंग्लैंड की वनडे औऱ टी-20 टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। इसके अलावा वह टेस्ट टीम के हेड कोच बने रहेंगे, जिस पद पर वह पिछले दो सालों से हैं। बता दें कि 2022 से इंग्लैंड में दो अलग-अलग कोच के मॉडल की शुरूआत हुई थी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 03, 2024 • 07:27 PM

मैकुलम के कॉन्ट्रैक्ट को 2027 के अंत तक बढ़ा दिया गया है और वह जनवरी 2025 से लिमिटेड ओवर के हेड कोच की भूमिका निभाएंगे। यानी सबसे पहले भारत इंग्लैंड का भारत दौरा और फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी। 

Trending

मौजूदा अस्सिटेट कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे ,टी-20 सीरीज और अक्टूबर नवंबर में वेस्टइंडीज दौरे पर लिमिटेड ओवर टीम के अंतरिम कोच की भूमिका निभाएंगे। 

इंग्लैंड क्रिकेट ने जानकारी दी कि श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बाद मैकुलम वापस अपने वतन न्यूजीलैंड लौटेंगे। उसके बाद अक्टूबर में पाकिस्तान और दिसंबर में न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंग्लैंड टेस्ट टीम के साथ जुड़ेगे। 

ईसीबी के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा, “ मुझे खुशी है कि ब्रेंडन ने अब इंग्लैंड के साथ दोनों भूमिकाएँ निभाने का फैसला किया है।" "मुझे लगता है कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि उनके जैसे कोच इंग्लिश क्रिकेट के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। अब सभी टीमों को एकजुट करने में सक्षम होना विशेष रूप से रोमांचक है और हम अपने रास्ते में आने वाली सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तत्पर हैं।”

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप औऱ टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को डिफेंड ना कर पाने के बाद ईसीबी ने इस साल जुलाई में लिमिटेड ओवर टीम के हेच कोच मैथ्यू मॉट को उनके पद से हरटा दिया था। 

Advertisement

Advertisement