ये दिग्गज बना इंग्लैंड की वनडे औऱ टी-20 टीम का नया हेड कोच, 2027 के अंत तक संभालेगा जिम्मेदारी (Image Source: Twitter)
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) को इंग्लैंड की वनडे औऱ टी-20 टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। इसके अलावा वह टेस्ट टीम के हेड कोच बने रहेंगे, जिस पद पर वह पिछले दो सालों से हैं। बता दें कि 2022 से इंग्लैंड में दो अलग-अलग कोच के मॉडल की शुरूआत हुई थी।
मैकुलम के कॉन्ट्रैक्ट को 2027 के अंत तक बढ़ा दिया गया है और वह जनवरी 2025 से लिमिटेड ओवर के हेड कोच की भूमिका निभाएंगे। यानी सबसे पहले भारत इंग्लैंड का भारत दौरा और फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी।
मौजूदा अस्सिटेट कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे ,टी-20 सीरीज और अक्टूबर नवंबर में वेस्टइंडीज दौरे पर लिमिटेड ओवर टीम के अंतरिम कोच की भूमिका निभाएंगे।