चेन्नई ने राजस्थान को 12 रन से हराया, मैकुलम औऱ जडेजा बने हीरो
ब्रैंडन मैकुलम की ताबड़तोड़ पारी और स्पिनर रविंद्र जडेजा की कहर बरपाती गेंदबाजी के चलते चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रन से हरा
10 मई/चेन्नई (CRICKETNMORE) । ब्रैंडन मैकुलम की ताबड़तोड़ पारी और स्पिनर रविंद्र जडेजा की कहर बरपाती गेंदबाजी के चलते चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ चेन्नई की टीम एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी। 4 ओवर में केवल 11 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट लेने के लिए रविंद्र ज़डेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान के लिए अंजिक्या रहाणे और शेन वॉटसन की सलामी जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। ओरेंज कैपधारी अंजिक्या रहाणे को 23 रन के निजी स्कोर पर मोहित शर्मा ने अपना शिकार बनाकर चेन्नई को पहली सफलता दिलाई। इसके अलावा शेन वॉटसन ने 30 गेंदों में 28 रन की धीमी पारी खेली और वह राजस्थान की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। वहीं वॉटसन की जगह आज टीम की कप्तानी का भार संभाल रहे स्टीवन स्मिथ बेरंग दिखाई दिए और 6 गेदों पर केवल 4 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। मैच के अंतिम ओवरों में संजू सैमसन ने 17 गेदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए लेकिन वह भी टीम को जीत की दहलीज तक लाने में असफल रहे। चेन्नई के लिए रविंद्र जडेजा ने 4, मोहित शर्मा ने 3 और ड्वेन ब्रावो ने 2 विकेट लिए।
Trending
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम की शुरूआत खराब रही औऱ द्वेन स्मिथ 6 रन बनाकर आउट हो गए। 12 रन पर 1 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना भी कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 3 रन बनाकर क्रिस मॉरिस का शिकार बने। एक तरफ से चेन्नई की टीम के विकेट निरंतर अंतराल पर गिरते रहे पर दूसरी ओर से ब्रेंडन मैक्लम ने चेन्नई की पारी को संभाला। ब्रेंडन मैक्लम ने केवल 61 गेंद का सामना करते हुए 81 रन की बेजोड़ पारी खेली। अपने 81 रन की पारी के दौरान ब्रेंडन मैक्लम ने 4 ताबड़तोड़ छक्के औऱ 7 चौके लगाए। मैक्लम को क्रिस मॉरिस ने अंकित शर्मा के हाथों कैच लपका कर आउट किया। फाफ डु प्लेस्सिस के साथ तीसरे विकेट के लिए ब्रेंडन मैक्लम ने 101 रन की पार्टनरशिप करके टीम को संकट से बाहर निकाला। फाफ डु प्लेस्सिस 25 गेंद पर 29 रन बनाकर दुर्भाग्य का शिकार हुए औऱ शेन वॉटसन के द्वारा रन आउट हो गए। अंतिम ओवरों में कप्तान धोनी (13) ने और द्वेन ब्रावो की 8 गेंद पर 15 रन की मदद स् चेन्नई की पारी को 157 रन पर पहुंच पाई।
राजस्थान रॉयल्स के तरफ से गेंदबाजी में क्रिस मॉरिस ने 4 ओवर में केवल 19 रन देकर 3 विकेट झटके तो अंकित शर्मा को 1 विकेट मिला।