ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने आईपीएल 2020 के दौरान हर खिलाड़ी और मैच को लेकर अपनी राय दी और खेल को लेकर कई सुझाव भी दिए। इस टी-20 लीग में कई ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से बहुत सराहना बटोरीं। इस बीच ब्रेट ली ने ऐसे दो अनकैप्ड खिलाडियों का नाम लिया है जिन्होंने इस गेंदबाजी दिग्गज को अपने प्रदर्शन से खुश किया है।
ब्रेट ली जिन दो खिलाडियों का नाम लिया वो कोई और नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और राजस्थान रॉयल्स के तरफ से अपने दम पर कुछ मैच जीतवाने वाले राहुल तेवतिया है। इसके अलावा ब्रेट ली ने दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम की भी सराहना की और कहा कि जिस तरह से इस युवा टीम ने आईपीएल के इस सीजन में अपना खेल दिखाया वो काबिलेतारीफ है।
ब्रेट ली ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा,"यह बहुत ही बेहतरीन रहा। बिना फैंस के खेलना बहुत मुश्किल होता है लेकिन इस सीजन में कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया वो बहुत ही बेजोड़ रहा। देवदत्त पडिक्कल और तेवतिया ने अपने खेल से बहुत प्रभावित किया और जिस तरह से दिल्ली की टीम ने क्रिकेट खेला वो भी बहुत ही लाजवाब रहा। तेज गेंदबाजों ने भी जमकर कहर बरसाया है। "