ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ब्रेट ली की फैंस के दिलों में खास जगह है। ब्रेट ली वो क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपनी रफ्तार के दम पर दिग्गज बल्लेबाजों के पसीन छुड़ाए थे। फैंस ब्रेट ली की रफ्तार भरी गेंदबाजी को तो पसंद करते ही थे लेकिन उससे कहीं ज्यादा फैंस पसंद करते थे ब्रेट ली के पोस्ट विकेट सेलिब्रेशन को।
शायद ही कोई बच्चा ऐसा होगा जिसने क्रिकेट खेला हो और एक बार ब्रेट ली के 'चेनसॉ' सेलिब्रेशन को कॉपी करने की कोशिश ना की हो। विकेट लेने के बाद ब्रेट ली को अपने खास अंदाज में 'चेनसॉ' जश्न मनाते हुए देखा जाता था। ब्रेट ली ने अब अपने इस सेलिब्रेशन का खुलासा किया है और बताया है कि उनका यह जश्न उनके पिता से प्रेरित था।
ब्रेट ली ने चेनसॉ ऑपरेट कर रहे अपने पिता के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में ब्रेट ली को 'चेनसॉ' जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है। ब्रेट ली ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'दुनिया के सबसे महान पिता को हैप्पी फादर्स डे...आपने मुझे...बहुत कुछ सिखाया...लेकिन...विकेट लेने के बाद...जश्न से...ज़्यादा सार्थक कुछ नहीं था।'
Happy Father’s Day to the worlds greatest Dad. You’ve taught me many things over the years none more significant than my post wicket celebration #chainsaw pic.twitter.com/3jj0oevYWw
— Brett Lee (@BrettLee_58) September 4, 2021