ब्रेट ली ने SRH को सुनाई खरी-खरी, बोला-'डेविड वॉर्नर के साथ ठीक नहीं किया था'
David Warner आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदरबाद टीम का हिस्सा थे लेकिन बीच सीजन SRH ने उन्हें कप्तानी से हटाकर प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था। ब्रेट ली ने इसपर रिएक्शन दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ आईपीएल 2021 के पहले चरण में जो कुछ भी हुआ शायद ही कोई क्रिकेट फैन उसे भूला हो। डेविड वॉर्नर आईपीएल 2021 के पहले चरण में फॉर्म से जूझते हुए नजर आए जिसके बाद दिल के करीब उनकी टीम SRH ने ना केवल उनसे बीच आईपीएल कप्तानी छीनी बल्कि प्लेइंग इलेवन से भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। डेविड वॉर्नर के साथ हुए इस रवैये के बाद हैदराबाद की टीम को जमकर ट्रोल किया गया था। वहीं आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में एक बार फिर से डेविड वॉर्नर ने प्लेइंग इलेवन में वापसी की और उसके बाद जो हुआ उसने फैंस को और ज्यादा हैरान किया।
कुछ मैच खराब होने के बाद डेविड वॉर्नर को फिर से प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया वहीं उनको हैदराबाद की टीम ने डगआउट तक में बैठने की इजाजत नहीं दी थी। फिर भी डेविड वॉर्नर को स्टेंड में बैठकर टीम को चीयर करते हुए देखा गया था। उनके ऑस्ट्रेलियाई हमवतन, ब्रेट ली को लगता है कि आईपीएल 2021 के दौरान डेविड वार्नर के साथ दुर्व्यवहार हुआ था। जिसका क्रिकेटर के मन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता था।
Trending
ICC के लिए अपने कॉलम में ब्रेट ली ने लिखा, 'यह ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रतिभा से भरी हुई है और मेरे लिए, डेविड वार्नर इसकी कुंजी हैं। मैं कहना चाहता हूं कि वो उन खेलों के लिए रन बचा रहा था जो उसके आईपीएल फॉर्म के बाद बनाने का उसपर दबाव था। उसके साथ वास्तव में कठोर व्यवहार किया गया था और हो सकता था कि इससे उसका आत्मविश्वास खत्म हो जाता। लेकिन, वह बड़े मंच पर फलते-फूलते हैं। क्लास पर्मानेंट होती है।'
बता दें कि डेविड वार्नर आईपीएल के इतिहास के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने 2013 और 2020 के बीच 134 से अधिक की स्ट्राइक रेट को बनाए रखते हुए हर साल लगातार 500 से अधिक रन बनाए थे। डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2016 में 13 मैचों में अविश्वसनीय 848 रन बनाए और टीम को आईपीएल का खिताब भी जितवाया।
यह भी पढ़ें: 'जूते तक खरीदने के नहीं थे पैसे' अब IPL में खेलेगा 6 फीट 6 इंच लंबा जिम्बाब्वे का गेंदबाज