भारत में क्रिकेट के खेल को धर्म माना जाता है और कई खिलाड़ियों को भगवान जैसा दर्जा दिया जाता है। कई विदेशी खिलाड़ी भी भारत से प्यार करते हैं क्योंकि उन्हें भी यहां के फैंस से उतना ही प्यार मिलता है जितना भारतीय खिलाड़ियों को मिलता है। इन विदेशी खिलाड़ियों में ब्रेट ली का नाम भी शामिल है। ब्रेट ली जब खेलते थे तब भी उन्हें भारतीय फैंस बहुत प्यार करते थे और अब जब वो आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं तो भी उनकी दीवानगी कम नहीं हुई है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता हैं कि RCB के दो फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्कूटर से उनकी कार का पीछा करने लग जाते हैं। इस दौरान ब्रेट ली इन दोनों को हेल्मेट पहनने के लिए भी कहते हैं। ब्रेट ली द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ब्रेट ली ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "भारत हमेशा अद्भुत आश्चर्य से भरा होता है! यहां के लोगों का पैशन काफी अच्छा लगता है।”
India is always full of wonderful surprises! Love the passion #wearalid boys pic.twitter.com/gTDv8O4AmK
— @BrettLee_58 (@BrettLee_58) April 12, 2023