VIDEO ब्रायन लारा का दिखा जलवा, क्रिकेट के मैदान पर हुई वापसी, बनाए इतने रन Images (Twitter)
2 सितंबर। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज रहे ब्रायन लारा भले ही क्रिकेट जगत से अलग हो चुके हैं लेकिन कभी- कभार प्रदर्शनी मैच में मैदान पर अपने जलवे दिखाते हुए नजर आ जाते हैं।
ऐसा ही एक प्रदर्शनी मैच में लारा ने बल्लेबाजी की और अपने चिरपरिचित अंदाज में चौका जड़कर हर क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले एक इस टी-20 प्रदर्शनी मैच में लारा ने ब्रावो इलेवन की टीम में मौजूद थे।
LARA! LARA! LARA! The great man takes the field again! #cpl19 #Biggestpartyinsport @BrianLara pic.twitter.com/oqNApdm5US
— CPL T20 (@CPL) September 1, 2019
यह प्रदर्शनी मैच ब्रावो इलेवन और पोलार्ड इलेवन के बीच खेला गया था। भले ही लारा केवल 12 रन ही बना सके लेकिन जिस तरह से लेट कट के जरीए चौका जड़ा वो शानदार रहा। क्रिकेट फैन्स लारा के इस शॉट को देखकर ताली बजाए बिना नहीं रह सके।