एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली 4 विकेट की हार के साथ ही आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सफर समाप्त हो गया। लगातार दो सीजन में प्लेऑफ मे पहुंचने के बाद बैंगलोर की टीम एलिमिनेटर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई है। टूर्नामेंट के समापन के बाद सभी की नजरें होंगी दिसंबर में आईपीएल 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन पर।
मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी शामिल होंगे और संभवंत: टीमों को तीन खिलाडियों को रिटेन करने का मौका मिलेगा। अगर आरसीबी की बात की जाए तो वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने उन तीन खिलाड़ियों को चुना है, जिन्हें इस फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किया जाना चाहिए।
लारा ने एक बेवसाइट से बातचीत में कहा, “ मुझे लगता है कि आरसीबी को कुछ कठिन फैसले लेने होंगे। विराट कोहली जहां भी जाएं वह एक फ्रेंचाइंजी विनर हैं, इसलिए उन्हें रिटेन किया जाना चाहिए।