Brian Lara: अफगानिस्तान ने मंगलवार (25 जून) को सेंट विसेंट के अर्नोस वले ग्राउंड में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 8 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब अफगानिस्तान की टीम टी-20 या वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है।
अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचे से वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान औऱ दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा की भविष्यवाणी भी सही हो गई। बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले लारा ने कहा था कि अफगानिस्तान टीम टॉप 4 में पहुंचेगी।
लारा ने ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में सेमीफाइनल के लिए जो 4 टीमें चुनी थी, उसमें भारत,इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीम शामिल था। हालांकि लारा की अपनी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची लेकिन बाकी तीन टीमों को लेकर उनकी कही बात सही साबित हुई।
Brian Lara was the only expert who picked Afghanistan in the Semis Finals.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 25, 2024
- Today, Afghanistan made him proud. pic.twitter.com/tqJX9qY1GY