Cricket Image for IPL 2021: शुभमन गिल को लेकर ब्रायन लारा की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- एक मैच बाद दिखाएं (Image Source: Google)
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बड़ी पारी खेलने से एक मैच दूर हैं।
लारा को लगता है कि शुभमन थोड़े बदकिस्मत रहे हैं और उन्होंने यूएई में चल रहे टूर्नामेंट में फॉर्म की झलक दिखाई है, यही वजह है कि उन्हें एकादश से नहीं हटाना चाहिए। शुभमन ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में 48, 13, 9 और 30 रन बनाए हैं।
लारा ने कहा, "शुभमन थोड़े से बदकिस्मत रहे। अगर आप उन्हें बल्लेबाजी करते देखें तो वह कुछ फॉर्म में हैं और मुझे यकीन है कि वह बड़े स्कोर से एक मैच दूर हैं। वह वेंकटेश अय्यर के साथ अच्छे से साझेदारी कर रहे हैं और मुझे लगता है कि दोनों साथ आकर कुछ विशेष कर सकते हैं। शुभमन को केकेआर अभी रिप्लेस नहीं करना चाहेगी।"