VIDEO : ब्रिसबेन में रोहित शर्मा बने मीडियम पेसर, हिटमैन की गेंदबाजी और गाबा के मैदान का है पुराना नाता
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल होते जा रहे हैं और अब ब्रिसबेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल होते जा रहे हैं और अब ब्रिसबेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में गेंदबाजी के दौरान नवदीप सैनी भी चोटिल होकर बाहर चले गए हैं। सैनी के चोटिल होने के बाद उनके ओवर की आखिरी गेंद रोहित शर्मा ने डाली।
अक्सर रोहित को ऑफ स्पिन करते देखा जाता है लेकिन ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन रोहित ने एक मीडियम पेसर के रूप में एकमात्र गेंद डाली। हालांकि, हिटमैन की उस एकमात्र गेंद पर मार्नस लाबुशेन ने एक रन लिया। अगर रोहित की बात करें तो उनकी गेंदबाजी और ब्रिस्बेन का पुराना नाता है।
Trending
दरअसल, ब्रिस्बेन अब पहला मैदान बन चुका है जहां रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में दो अलग-अलग मैचों में गेंदबाजी की है। उन्होंने 2014 में भी ब्रिस्बेन में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान 2 ओवर की गेंदबाजी की थी। मौजूदा टेस्ट में रोहित को सिर्फ एक ही गेंद करने का मौका मिला जोकि सैनी के चोटिल होने के बाद उन्हें दिया गया था।
अगर आप भारतीय फैन हैं तो आप चाहेंगे कि रोहित शर्मा को ज्यादा गेंदबाजी ना ही करनी पड़े क्योंकि अगर रोहित को ज्यादा गेंदबाजी करनी पड़ी तो इसका मतलब ये होगा कि ब्रिस्बेन टेस्ट भारत की पकड़ से दूर जा रहा है।
Rohit Sharma the medium pacer. pic.twitter.com/G1aCC8RJlv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 15, 2021रोहित को गेंदबाजी उस समय करनी पड़ी जब सैनी अपना आठवां ओवर पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने 7.5 ओवर में 21 रन दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया। हालांकि, जिस गेंद पर वो चोटिल हुए उसी गेंद पर मार्नस लाबुशेन को एक जीवनदान मिल गया। सैनी की गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आसान सा कैच छोड़ दिया। उस समय लाबुशेन 37 के स्कोर पर थे।
Rohit Sharma..
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 15, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#cricket #indiancricket #teamindia #ausvind #teamindia #ipl #mumbaiindians #rohitsharma pic.twitter.com/NJiTDyKSS9