ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल होते जा रहे हैं और अब ब्रिसबेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में गेंदबाजी के दौरान नवदीप सैनी भी चोटिल होकर बाहर चले गए हैं। सैनी के चोटिल होने के बाद उनके ओवर की आखिरी गेंद रोहित शर्मा ने डाली।
अक्सर रोहित को ऑफ स्पिन करते देखा जाता है लेकिन ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन रोहित ने एक मीडियम पेसर के रूप में एकमात्र गेंद डाली। हालांकि, हिटमैन की उस एकमात्र गेंद पर मार्नस लाबुशेन ने एक रन लिया। अगर रोहित की बात करें तो उनकी गेंदबाजी और ब्रिस्बेन का पुराना नाता है।
दरअसल, ब्रिस्बेन अब पहला मैदान बन चुका है जहां रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में दो अलग-अलग मैचों में गेंदबाजी की है। उन्होंने 2014 में भी ब्रिस्बेन में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान 2 ओवर की गेंदबाजी की थी। मौजूदा टेस्ट में रोहित को सिर्फ एक ही गेंद करने का मौका मिला जोकि सैनी के चोटिल होने के बाद उन्हें दिया गया था।