इस बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी, 45 चौके जमाकर बनाए अकेले 345 रन, बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड !! Images (Twitter)
4 अक्टूबर। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ब्राइस स्ट्रीट ने ऑस्ट्रेलियन सेकेंड XI टूर्नामेंट में धमाकेदार पारी खेल हर किसी को हैरत में डाल दिया है। सेकेंड XI टूर्नामेंट में ब्राइस स्ट्रीट ने 345 रनों की पारी विक्टोरिया के खिलाफ खेला।
क्वींसलैंड के लिए खेलते हुए ब्राइस स्ट्रीट ने 450 गेंद का सामना किया और 345 रन बनाए। अपनी पारी में ब्राइस स्ट्रीट ने 45 चौके जमाए। अपनी पारी में ब्राइस स्ट्रीट ने एक भी छक्का नहीं जमाया।
ब्राइस स्ट्रीट के द्वारा खेली गई 345 रनों की पारी इस टूर्नामेंट में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड डीपी ह्यूज के नाम था। डीपी ह्यूज ने साल 2015-16 में 300 रनों की नाबाद पारी इस टूर्नामेंट में खेली थी।