इस बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी, 45 चौके जमाकर बनाए अकेले 345 रन, बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड !!
4 अक्टूबर। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ब्राइस स्ट्रीट ने ऑस्ट्रेलियन सेकेंड XI टूर्नामेंट में धमाकेदार पारी खेल हर किसी को हैरत में डाल दिया है। सेकेंड XI टूर्नामेंट में ब्राइस स्ट्रीट ने 345 रनों की पारी विक्टोरिया के...
4 अक्टूबर। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ब्राइस स्ट्रीट ने ऑस्ट्रेलियन सेकेंड XI टूर्नामेंट में धमाकेदार पारी खेल हर किसी को हैरत में डाल दिया है। सेकेंड XI टूर्नामेंट में ब्राइस स्ट्रीट ने 345 रनों की पारी विक्टोरिया के खिलाफ खेला।
क्वींसलैंड के लिए खेलते हुए ब्राइस स्ट्रीट ने 450 गेंद का सामना किया और 345 रन बनाए। अपनी पारी में ब्राइस स्ट्रीट ने 45 चौके जमाए। अपनी पारी में ब्राइस स्ट्रीट ने एक भी छक्का नहीं जमाया।
Trending
ब्राइस स्ट्रीट के द्वारा खेली गई 345 रनों की पारी इस टूर्नामेंट में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड डीपी ह्यूज के नाम था। डीपी ह्यूज ने साल 2015-16 में 300 रनों की नाबाद पारी इस टूर्नामेंट में खेली थी।
ब्राइस स्ट्रीट की पारी के दम पर क्वींसलैंड ने विक्टोरिया 105 रनों से हरा दिया। क्वींसलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 645 रन बनाकर पारी घोषित की थी। जिसके बाद विक्टोरिया की टीम ने पहली पारी में 190 रन और साथ ही दूसरी पारी में 350 रन ही बना सकी।
Whoever said playing on a mat all season wont help your batting? Well played Bryce Street. 345. pic.twitter.com/y9UrnomUHt
— Peter Borren (@dutchiepdb) October 3, 2019
Confirmation that Bryce Street's 345 for Queensland was the highest score in the history of the Australian second XI competition (and all its variants): https://t.co/l2E3xj7CmN
— Rick Eyre on cricket (@rickeyrecricket) October 4, 2019