Advertisement

टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहता है सीएबी

कोलकाता, 29 जून (CRICKETNMORE): बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) की कोशिश इसी साल भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टेस्ट श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी के दौरान खेल के इस प्रारूप को बढ़ावा देने की है। इसके लिए उसने

Advertisement
बंगाल क्रिकेट संघ
बंगाल क्रिकेट संघ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 29, 2016 • 07:05 PM

कोलकाता, 29 जून (CRICKETNMORE): बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) की कोशिश इसी साल भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टेस्ट श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी के दौरान खेल के इस प्रारूप को बढ़ावा देने की है। इसके लिए उसने कई योजना भी बनाई हैं। खेल के लंबे प्रारूप को पुर्नजीवित करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी कई अहम कदम उठाए हैं। इसके लिए 60 लाख रूपये का फंड अलग से खेल के प्रचार के लिए रखा गया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 29, 2016 • 07:05 PM

सीएबी ने बीसीसीआई के सामने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्रेजेंटेशन दिया था, जहां उसने 'फैन्स ऑफ द ईडन' नाम से एक कार्यक्रम शुरू करने की बात कही है। इसके लिए दर्शकों को पंजीकरण कराना होगा, इसके बाद अलग-अलग राज्य से एक प्रशंसक चुना जाएगा। 

Trending

इसके अलावा सीएबी ने कई और योजनाओं का खाका बीसीसीआई के सामने पेश किया जिसमें प्री वाई-फाई, बच्चों के लिए अलग मैदान और लंच टाइम से समय शो का आयोजन कराना जिसमें स्थानिय बैंड प्रदर्शन करेंगे, शामिल है। 

मैच के दौरान मैदान पर मौजूद दर्शक में से अगर किसी का जन्मदिन होता है तो उनको स्टेडियम में मौजूद बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। इसके लिए उन्हें अपने दस्तावेज जमा कराने होंगे। 

सीएबी के सह-सचिव अविषेक डालमिया ने कहा, "यह कार्यक्रम अभी अस्थायी और सूचक हैं, संघ के द्वारा अनुमति मिलने, वित्तीय मंजूरी मिलने के बाद और कई और घटकों पर काम करने के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement