Advertisement
Advertisement
Advertisement

कैमरून बैनक्रॉफ्ट के बयान से सैंडपेपर गेट मामले ने पकड़ा तूल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी मांगी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट से 2018 में हुए सैंडपेपर गेट को लेकर अधिक जानकारी मांगी है। बैनक्रॉफ्ट ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के अलावा तीसरे ऐसे खिलाड़ी...

IANS News
By IANS News May 18, 2021 • 10:12 AM
Cricket Image for  Cameron Bancrofts Statement Caught The Sandpaper Gate Case Cricket Australia Aske
Cricket Image for Cameron Bancrofts Statement Caught The Sandpaper Gate Case Cricket Australia Aske (Cameron Bancroft (Image Source: Google))
Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट से 2018 में हुए सैंडपेपर गेट को लेकर अधिक जानकारी मांगी है।

बैनक्रॉफ्ट ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के अलावा तीसरे ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें गेंद से छेड़छाड़ के मामले में शामिल होने पर प्रतिबंध झेलना पड़ा था। स्मिथ को इस घटना के बाद कप्तानी पद से हटा दिया गया था।

Trending


क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, सैंडपेपर गेट मामले ने उस वक्त एक बार फिर तूल पकड़ा जब हाल ही में बैनक्रॉफ्ट ने कहा था कि गेंदबाजी ग्रुप को गेंद से छेड़छाड़ करने के बारे में जानकारी थी। 28 वर्षीय बल्लेबाज काउंटी खेलने के लिए फिलहाल इंग्लैंड में हैं।

इसके बाद सीए ने बैनक्रॉफ्ट से कहा कि वह इस मामले को लेकर जो नई जानकारी उनके पास है उसे बोर्ड को बताएं। सीए के कार्यकारी जनरल मैनेजर बेन ओलिवियर ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि बोर्ड ने बैनक्रॉफ्ट से बात की है और उन्हें 2018 में जो हुआ उस बारे में अधिक जानकारी साझा करने का अवसर प्रदान किया है।

ओलिवियर ने कहा, "इस मामले की गहन जांच की गई थी जिसके बाद इसमें संलिप्त खिलाड़ियों पर कार्रवाई की गई थी। इसमें शामिल टीम के खिलाड़ियों ने फिर से भरोसा जीता था। हमने कहा है कि जिस किसी के पास भी इस मामले को लेकर नई जानकारी है वो सामने आकर बोर्ड से बात करे।"


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement