IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने पुष्टि की है कि वह आईपीएल 2026 में गेंदबाजी करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि मैनेजर की "गलती" की वजह से वह 16 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में ऑलराउंडर के बजाय बल्लेबाज़ के तौर पर लिस्ट हुए हैं।
26 साल के ग्रीन 2023 में मुंबई इंडियंस औऱ 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा थे। लेकिन 2025 में पीठ की सर्जरी के कारण वह उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने जून में एक स्पेशलिस्ट बैट्समैन के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी, लेकिन तब से उन्हें गेंदबाजी करने की इजाज़त मिल गई है और ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें इस समय जारी एशेज सीरीज़ में ऑलराउंडर के तौर पर इस्तेमाल किया है।
उम्मीद की जा रही है मंगलवार को अबू धाबी में होने वाले ऑक्शन में ग्रीन सबसे महंगे बिकेंगे और कोलकाता नाइट राइडर्स उन्हे खरीद सकती है क्योंकि उनके पास सबसे ज्यादा पर्स है। ग्रीन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है औऱ वह ऑक्शन के पहले छह खिलाड़ियों से एक होंगे क्योंकि उन्होंने बल्लेबाज के तौर पर रजिस्टर किया है।