भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND Test) के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है, जो कि टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) बॉर्डर-गावस्कर के लिए उपलब्ध रहने वाले हैं।
The Age की रिपोर्ट्स के अनुसार कैमरून ग्रीन जो कि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे वो भारत के खिलाफ घर पर होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल सकते हैं, लेकिन यहां वो सीरीज की शुरुआत में बॉलिंग नहीं कर पाएंगे और एक शुद्ध बल्लेबाज़ के तौर पर खेलेंगे। हालांकि बाद के मुकाबलों में वो ऐसा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि ये ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए काफी अच्छी खबर है ऐसा इसलिए क्योंकि कैमरून ग्रीन जैसा ऑलराउंडर अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही खेल बदल सकता है। ये भी जान लीजिए कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद पीठ दर्द की समस्या हुई थी जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम ने उन्हें सीरीज के बचे हुए मुकाबले ना खेलने की सलाह दी और फिर उनका नाम सीरीज से वापस ले लिया गया।