Cameron Green Catch: आईपीएल 2024 के 36वें मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर केकेआर के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी की प्लेइंग-11 में कैमरून ग्रीन की वापसी हुई और मैदान पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने में उन्होंने बिल्कुल देर नहीं लगाई। ग्रीन ने अंगकृष रघुवंशी का एक हाथ से शानदार कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया।
ग्रीन के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। रघुवंशी ने यश दयाल की फुल-लेंथ डिलीवरी को मिड-विकेट की ओर फ्लिक किया था, लेकिन ग्रीन ने सही समय पर छलांग लगाते हुए एक हाथ से एक हैरतअंगेज़ कैच पकड़ लिया। कैमरून ग्रीन के लिए ये आसान कैचों में से एक नहीं था क्योंकि उन्हें छलांग लगाने से पहले थोड़ा पीछे हटना पड़ा, अपना दाहिना हाथ ऊपर उठाना पड़ा।
अगर ग्रीन की जगह कोई और फील्डर होता तो शायद ये कैच ना पकड़ा जाता। इस शानदार कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
CAMERON GREEN, A STUNNER AT EDEN GARDENS pic.twitter.com/N7xVQyoqWL
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 21, 2024