क्या मैनचेस्ट में टीम इंडिया कर पाएगी 2-2? जानिए क्या कहता है ओल्ड ट्रैफर्ड का इतिहास (Image Source: Google)
इंग्लैंड के खिंलाफ पाच मैचों की सीरीज़ के चौथे टेस्ट मैच में भारत के सामने कड़ी चुनौती होने वाली है क्योंकि युवा भारतीय टीम को सीरीज बराबर करने के लिए इतिहास को भी बदलना पड़ेगा। सीरीज़ अधर में लटकी होने के कारण, मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले इस मुकाबले में भारत के पास जीत के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।
भारत ने मौजूदा सीरीज के दूसरे मैच में बर्मिंघम में ऐतिहासिक 336 रनों की जीत हासिल की थी। ये एक ऐसा मैदान था जहां उन्होंने पहले कभी कोई टेस्ट नहीं जीता था और अब कुछ ऐसी ही कहानी मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान की भी है। भारतीय टीम इस मैदान पर भी अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है ऐसे में शुभमन गिल की टीम के सामने काफी बड़ी चुनौती है।
क्या मैनचेस्टर में इतिहास भारत के पक्ष में बोलता है?